शादी तुड़वा रहे रितेश देशमुख, जोड़ी बना रही तमन्ना

author-image
New Update
शादी तुड़वा रहे रितेश देशमुख, जोड़ी बना रही तमन्ना

एएनएम न्यूज, एंटरटेनमेंट: रितेश देशमुख भी अब उन बॉलीवुड कलाकारों में शामिल हो गये हैं, जो इन दिनों ओटीटी स्पेस में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा रहे हैं। रितेश नेटफ्लिक्स की फिल्म प्लान ए प्लान बी से डिजिटल फिल्म डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले वो केस तो बनता है कॉमेडी शो से डिजिटल स्पेस में अपनी पारी शुरू कर चुके हैं। प्लान ए प्लान बी में तमन्ना भाटिया फीमेल लीड में हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दो अलग-अलग मिजाज वाले किरदारों के बीच रिलेशनशिप दिखायी जाएगी। प्लान ए प्लान बी का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। रितेश तलाक मामलों के वकील कौस्तुभ चोगले बने हैं, जबकि तमन्ना शादियों की मैचमेकर निराली वोरा के किरदार में हैं। पूनम ढिल्लों भी फिल्म में एक अहम रोल में नजर आएंगी।