एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एशिया कप में भारत का दूसरा मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग की टीम के साथ। भारत ने हॉन्गकॉन्ग के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा है। हॉन्गकॉन्ग को 18वें ओवर में 116 रन के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। भुवनेश्वर ने किनचित शाह को सब्सटिट्यूट फील्डर रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। फिलहाल जीशान अली और स्कॉट मैकेकनी क्रीज पर हैं। 18वें ओवर के बाद हॉन्गकॉन्ग का स्कोर पांच विकेट पर 119 रन है। हॉन्गकॉन्ग को 12 गेंदों में 74 रन की जरूरत है।