अंकिता हत्याकांड पर बदायूँ में कैंडल मार्च, हत्यारों को फांसी देने की मांग (वीडियो)

author-image
Harmeet
New Update
अंकिता हत्याकांड पर बदायूँ में कैंडल मार्च, हत्यारों को फांसी देने की मांग (वीडियो)

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: झारखंड के अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों मे आक्रोश है। जगह-जगह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कैंडल मार्च निकाल कर छात्रा अंकिता को श्रद्धांजलि दे रहे है। अंकिता हत्या कांड को लेकर उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ के दातागंज में भाजपा पदाधिकारी, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी, आर आर एस पदाधिकारी सहित तमाम युवाओ नगर वासियों ने छात्रा अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर पैदल कैंडल मार्च निकाला साथ ही जोर शोर कर नारे लगाए। लोगों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की जोरदार मांग की है और लोगों को कहना है कि आरोपी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए।

 झारखंड में दुमका ज़िले की रहने वाली अंकिता सिंह को एक सरफिरे आशिक शाहरुख ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। जिससे उसकी स्थिति काफी खराब हो गई। बीते सोमवार को 5 दिनों बाद अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि दुमका पुलिस ने शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पूरे देश में लोगों में खासा आक्रोश है और देश का युवा हत्यारे शाहरुख और नईम को जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

छात्रा अंकिता सिंह की बर्बरता पूर्ण हत्या के विरोध में कई सामाजिक संगठनों द्वारा जन आक्रोश कैंडल मार्च यात्रा निकाला गया है। कैंडल मार्च में निकले उन लोगो का कहना है कि लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले धड़ल्ले से बढ़ते चले जा रहे हैं और सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों को प्रश्रय देने का काम कर रही है। इसे जल्द से जल्द रोकना होगा। वहीं, सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारे को फांसी की सजा सुनाए और छात्रा अंकिता को जल्द से जल्द न्याय मिले और अंकिता के हत्यारे को सरकार जल्द से जल्द फांसी की सजा दे। तभी अंकिता की आत्मा को शांति मिलेंगी।