एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं भ्रष्टाचार के खिलाफ वामपंथी पार्टियां सड़क पर उतर गई हैं। बीते कल बर्दवान में कर्जन गेट के पास माकपा ने 'चोर धरो, जेल भरो' आंदोलन का ऐलान किया था और इसे लेकर वामपंथियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर जुलूस को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों पर ईंटें फेंकी गईं। इसके बाद उग्र वामपंथी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी भांजी और आंसू गैस के गोले दागे। इसमें कई वामपंथी कर्मी घायह हुए और पुलिस ने कुछ वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है।