एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने जोरदार झटका दिया है। बात है कि इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई ही करेगी।
सूत्रों के मुताबिक कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई जांच कराने के आदेश को ही बरकरार रखा। ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि पार्थ को AIIMS शिफ्ट करना कानून का खिलाफ है, इसके बाद हाई कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया था कि पार्थ को एम्स में शिफ्ट कर दिया जाए। वहीं, पार्थ चटर्जी की गिरफ्तार के बाद से ईडी ने उनकी आय से अधिक संपत्ति के कई मामले उजागर कर चुकी है और पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनकी करीबी अर्पित मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई, साथ ही उनके आवास से 1 करोड़ रुपये की जूलरी भी मिली है।