एकता कपूर के घर यूं सज-धजकर पहुंची टीवी की बहुएं

author-image
New Update
एकता कपूर के घर यूं सज-धजकर पहुंची टीवी की बहुएं

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हर साल की तरह इस बार भी डेली शोप क्वीन एकता कपूर के घर गणपति बप्पा पधारे हैं। ऐसे में बप्पा का आशीर्वाद लेने टीवी और फिल्म जगत के नामी सितारे उनके घर पर पहुंचे। शनिवार को उन्होंने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक ब्रंच पार्टी रखी। इस दौरान टीवी और फिल्म जगत से जुड़े सितारे पहुंचे। सभी ने इंडियन आउटफिट पहना हुआ था। एकता कपूर की पार्टी में हुमा कुरैशी, करिश्मा तन्ना, साक्षी तंवर, मौनी रॉय, करण कुंद्रा सहित अन्य एक्टर्स नजर आए।​