शेयर बाजार में देखी गई गिरावट

author-image
New Update
शेयर बाजार में देखी गई गिरावट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुंबई 04 सितंबर विदेशी बाजारों के नकारात्मक रुख के दबाव में बीते सप्ताह मामूली गिरावट में रहे। घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों की अगले सप्ताह सेवा क्षेत्र के पीएमआई, वाहनों की खुदरा और थोक बिक्री के जारी होने वाले आंकड़ों पर नजर तो रहेगी ही, लेकिन अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार 0.75 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की प्रबल संभावना के डर का साया भी रहेगा। बीते सप्ताह बुधवार को गणेश चतुर्थी पर अवकाश के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ। इनमें से सेंसेक्स में दो दिन तेजी जबकि दो दिन गिरावट रही। सप्ताहांत पर बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.54 अंकी की मामूली गिरावट के साथ 58803.33 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19.45 अंक फिसलकर 17539.45 अंक पर रहा।​