प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही आलिया

author-image
New Update
प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही आलिया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट शामिल नहीं हुईं गणपति पूजन मे। जहां एक तरफ पूजन में रणबीर और नीतू नजर आईं वहीं दूसरी तरफ फैंस आलिया को ढूंढ रहे थे। लेकिन आलिया नजर नहीं आईं। एक्ट्रेस अभी प्रेग्नेंट हैं। अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में भी आलिया बखूबी एक्टिव हैं और काम भी कर रही हैं।प्रेग्नेंसी में काम करके आलिया एक अलग ट्रेंड सेट किई।