राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर ब्लाक देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत (देंदुआ 42 आँगनबाड़ी) केंद्र सामुदायिक भवन में सोमवार 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर देंदुआ पंचायत अंतर्गत कुल 26 आँगनबाड़ी केंद्रों ने संयुक्त रूप से पोस्टिक दिवस मनाया। आयोजन में मुख्य रूप से सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, देंदुआ पंचायत प्रधान सिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्ता, सीडीपीओ मनोदीपा माजी, आईसीडीएस सुपरवाइजर तपति लायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। इस दौरान भारत के महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ पौधारोपण किया गया। सालानपुर सीडीपीओ मनोदीपा माजी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं शिशु को कहाँ से पौस्टिक प्राप्त हो? इस पर उन्होंने प्रकाश डाला और कहा कि प्रतिदिन आईसीडीएस केंद्रों पर माँ और बच्चों को पौस्टिक आहार दिया जाता है। सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वरा गर्भवती महिला, माँ व बच्चों के लिए अंडा, पपीता, साग, सब्जी समेत पौष्टिक भोजन एवं चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव में कोई असुविधा न हो, पौष्टिक दिवस 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पालन किया जाता है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी बच्चों द्वरा पौस्टिक आहार जागरूकता पर नृत्य के साथ विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर देंदुआ पंचायत क्षेत्र के सभी 26 आँगनबाड़ी केंद्रों के सभी आईसीडीएस सेविका सहायिका के साथ गर्भवती महिला एवं बच्चें उपस्थित थे।