खुले बाजार के मुकाबले राशन दुकान में खाद्य तेल की कीमत ज्यादा

author-image
New Update
खुले बाजार के मुकाबले राशन दुकान में खाद्य तेल की कीमत ज्यादा

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राशन डीलरों ने राशन ग्राहकों को उचित मूल्य पर खाद्य तेल सहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने हाल ही में यह दावा किया है और इस संबंध में उन्होंने राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष, मुख्य सचिव और खाद्य सचिव को पत्र लिखा है। इस मांग के साथ ही फेडरेशन ने एक शिकायत भी की थी।

सूत्रों केस मुताबिक शिकायत के जवाब में उन्होंने कहा कि इस साल इस पैकेज के जरिए कच्ची घानी सरसों का तेल और पाम तेल दिया जा रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि इन दोनों तेलों की कीमत राशन की दुकान में बाजार के मुकाबले ज्यादा है। राज्य सरकार से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। खुले बाजार में कच्ची घानी सरसों के तेल की कीमत 147 रुपये से 157 रुपये प्रति लीटर है, सरकार ने कीमत 166 रुपये प्रति लीटर तय की है।