कैसा है पारसी समुदाय में अंतिम संस्‍कार करने का तरीका

author-image
New Update
कैसा है पारसी समुदाय में अंतिम संस्‍कार करने का तरीका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रोड एक्‍सीडेंट में हुई मौत से उद्योग जगत में शोक की लहर छा गई है। यह कार एक्‍सीडेंट तब हुआ, जब वे गुजरात से मुंबई लौट रहे थे। साइरस मिस्‍त्री का शव पोस्‍टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और अब कल उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। साइरस मिस्‍त्री पारसी समुदाय से हैं और इस समुदाय में अंतिम संस्‍कार का तरीका अन्‍य समुदायों से बिल्‍कुल अलग है। इसमें ना तो शव को जलाया जाता है और ना ही दफनाया जाता है। हालांकि साइरस मिस्‍त्री का अंतिम संस्‍कार किस पद्धति से होगा, यह अभी साफ नहीं है। ​
पारसी धर्म में पृथ्वी, जल, अग्नि तत्व को बहुत ही पवित्र माना गया है। ऐसे में शव को जलाने, पानी में बहाने या दफन करने से ये तीनों तत्‍व अशुद्ध हो जाते हैं। इसलिए पारसी धर्म में टावर ऑफ साइलेंस में अंतिम संस्कार किया जाता है। इसे दोखमेनाशिनी या दखमा भी कहा जाता है। यह एक खास गोलाकार जगह होती है जिसकी चोटी पर शवों को रखकर छोड़ दिया जाता है और आसमान के हवाले कर दिया जाता है। फिर गिद्ध उस शव का सेवन करते हैं। इस तरह से अंतिम संस्‍कार करने की यह परंपरा पारसी धर्म में 3 हजार साल से ज्‍यादा पुरानी है।