स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देवी भाग्वत पुराण में नवरात्रि पर माता रानी की सवारी का विशेष महत्व कहा गया है। हर साल मां अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती है और मां का हर वाहन विशेष संदेश देता है। पुराणों के अनुसार जब नवरात्रि की शुरुआत रविवार या सोमवार से होती है तब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती है। इस बार देवी दुर्गा का आगमन हाथी की सवारी पर होगा। ये शांति और समृद्धि का संकेत है। इस बार शरद नवरात्रि माता रानी हाथी पर सवार होकर आएगी और सभी का जीवन खुशियों से भर देंगी।