स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बुराई पर अच्छाई की जीत ये संदेश देने वाले विजयादशी के पर्व पर मां को विदा करने से पहले बंगाल में सिंदूर खेलने की परंपरा है । सिंदूर का अर्थ होता है लाल सिंदूर और खेला का अर्थ है खेलना यानी सिंदूर से खेलना। माना जाता हैं कि दशमी के दिन सिंदूर खेला करने से सुहागनों के पतियों की उम्र लंबी होती है और दूसरी मान्यता ये है कि नवरात्रि में मां दुर्गा 10 दिन के लिए अपने मायके आती हैं। नवरात्रि पर जिस तरह लड़की के मायके आने पर उसकी सेवा की जाती है, उसी तरह मां दुर्गा की भी खूब सेवा की जाती है।