आइये जाने क्या है धुनुची नृत्‍य

author-image
New Update
आइये जाने क्या है धुनुची नृत्‍य

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विजयादशी के पर्व पर मां को विदा करने से पहले बंगाल में सिंदूर खेलने की परंपरा है। केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए ही होती है सिंदूर खेला की रस्म। सभी महिलाएं एक दूसरे को गालों पर सिंदूर लगाती हैं। इस समय यहां का माहौल रंग और गुलाल के त्यौहार होली की तरह दिखाई देता है। क्योंकि उसी तरह सभी के चेहरे सिंदूर और रोली से लाल नजर आते हैं। सिंदूर खेला के अलावा नवरात्रि पूजा में बंगाल में धुनुची नृत्‍य की परंपरा भी है। जो आज पूरे देश में न‍िभाई जाने लगी है। बताया जाता है कि भक्तगण भगवती मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के ल‍िए धुनुची नृत्‍य करते हैं। देवी मां इस नृत्‍य से अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और भक्तों को मनचाहा वर देती हैं।