स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जल्द दुर्गा पूजा का उत्साह शुरू होने वाला है। और इसी के साथ शुरू होगा मेला। अब अगर आप भी मेले में जाते है तो आपको बता दे की मेले में बिकने वाले हर प्रकार के खाद्य पदार्थ नहीं खाने चाहिये। खुले में रखे फास्ट फूड तो बिल्कुल ही नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा ऑयली, स्पाइसी खाने का भी सेवन नहीं करना चाहिए। इससे लूज मोशन के साथ-साथ कई प्रकार के पेट से संबंधित बीमारी हो सकती है। मेले में चाट, फुछका, चौमिन खाने से लोगों को परहेज करना चाहिए। जहां तक हो सके ढके हुए खाने का ही प्रयोग शुद्ध होता है। मेला में कई स्थानों पर ऐसी व्यवस्था की जाती है जहां आपकों ढंका हुआ बेहतर शुद्ध और गर्म खाना मिल सकता है। लोगों को सड़क किनारे ठेला, खोमचा और छोटे-छोटे स्टॉल लगाकर खाद्य सामग्री की बिक्री करने वालों के पास जाने से बचना चाहिए। विशेष कर चौमिन-चिल्ली, चाट, फुचका और सड़क किनारे बिकने वाले इडली ढोसा भी नहीं खाना चाहिए।