स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हर साल 10 सितंबर को मनाया जाता है। प्रति वर्ष 10 सितंबर को इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन करती है। बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन भी इसमें भागीदार है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य विश्व में तेजी से बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है। अक्सर बदलती लाइफस्टाइल और खुद के लिए समय की कमी, लोगों में अवसाद का कारण बन रही है। पूरे दिन बिजी शेड्यूल में मिल रहा स्ट्रेस लोगों में कई तरह के बदलाव लाता है। कई बार बढ़ते अवसाद के कारण भी लोग आत्महत्या कर लेते हैं। पिछले कुछ सालों में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में खुदकुशी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।