क्यों आता है सुसाइड करने का ख्याल

author-image
New Update
क्यों आता है सुसाइड करने का ख्याल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मायो क्लीनिक के अनुसार सुसाइड करना किसी तरह की दिमागी बीमारी नहीं कही जा सकती। डिप्रेशन के अलावा बाईपोलर डिसऑर्डर, किसी चीज को लेकर दिमाग पर असर पड़ना या पर्सनैलिटी डिसऑर्डर जैसी चीजें हो सकती हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुसाइड करने का विचार किसी इंसान के अंदर तब पनपता है जब वो किसी मुश्किल से बाहर नहीं निकल पाता। ऐसे में वो सुसाइड का रास्ता अपना लेता है। ​

अन्य वजहें - अगर किसी इंसान ने पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश की हो तो ये भी एक वजह हो सकती है। समाज से खुद को अलग महसूस होने पे भी लोग सुसाइड कर लेते हैं। ब्रेकअप, किसी अपने की मौत या कोई ऐसा धक्का जिसे आप भुला ना पा रहे हों, तो इस स्थिति में लोग सुसाइड करना चुनते हैं।