एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सीआईडी की एक टीम मुर्शिदाबाद के जरूर ग्राम पंचायत में इनामुल शेख के करीबी जेनारुल शेख से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। यहां कई सारे ट्रेड लाइसेंस के दस्तावेज मिले हैं जिसकी जांच सीआईडी अधिकारी कर रहे हैं। पंचायत दफ्तर में भी सीआईडी की टीम पहुंची है। किस-किस तरह के ट्रेड लाइसेंस किसे दिए गए हैं इसकी पूरी जांच की जा रही है। सीआईडी सूत्रों ने बताया है कि इनामुल शेख का करीबी जेनारुल शेख फर्जी कंपनी चलाता था जिसके नाम पर इसी ग्राम पंचायत से ट्रेड लाइसेंस जारी किया गया था। उसी फर्जी कंपनी के जरिए मवेशी तस्करी से हासिल होने वाली आय को हवाला के जरिए विदेश भेजा जाता था। इस सिलसिले में कुछ लोगों से पूछताछ भी हुई है। फिलहाल 12 दिनों की हिरासत में मौजूद शेख से सीआईडी के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। उसके बयान के आधार पर बुधवार को छापेमारी हुई है।