तृतीय लिंग समुदाय के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

author-image
New Update
तृतीय लिंग समुदाय के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत थर्ड जेंडर समुदाय के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज हुआ। जिसमें 266 मरीजों ने अपना फ्री में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 117 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया तथा 231 मरीजों को दवाई दिया गया। तृतीय लिंग समुदाय के लोगों ने कहा कि यह एक अच्छा स्वास्थ्य शिविर है जिसमें हर प्रकार की सुविधा मौजूद है, तुरंत टेस्ट होने के साथ ही रिपोर्ट भी समय पर मिल जाती है और बीमारियों के कारणों का पता चलता है तथा दवाइयां भी ऑन द स्पॉट मिलती हैं। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन भी मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण की चिकित्सकों से जानकारी ली।​