टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आने वाले दुर्गा पूजा के मद्देनजर आज रानीगंज बोरो दो कार्यालय में एक जरूरी बैठक हुई। इस बैठक में दुर्गा पूजा से पहले एक विशाल शोभायात्रा निकालने को लेकर चर्चा हुई। इस शोभायात्रा में रानीगंज इलाके के सभी दुर्गा पूजा कमेटी के प्रतिनिधि शामिल होंगे आज की बैठक में रानीगंज इलाके के सभी दुर्गा पूजा कमेटीयों के प्रतिनिधियों के अलावा एमएमआईसी दिव्येंदु भगत और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर दिव्येंदु भगत ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि यूनेस्को की तरफ से बंगाल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा को हेरिटेज की उपाधि से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य में इस विशेष गौरव का जश्न मनाने के लिए दुर्गा पूजा के मौके पर शोभायात्रा निकाली जाएंगी रानीगंज में भी सभी दुर्गा पूजा कमेटी को मिलाकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिससे बंगाल को मिलने वाले इस गौरव के बारे में सबको पता चले उन्होंने कहा कि 15 तारीख को यह शोभायात्रा निकलेगी जिसमें रानीगंज अंचल के सभी पूजा कमेटियों के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।