स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में शादी वाले दिन दूल्हा अपनी बारात लेकर आता है और फिर स्टेज पर जाकर बैठ जाता है। दूल्हा और दुल्हन जब स्टेज पर मौजूद सोफे पर बैठे होते हैं तो उनके दोस्त हंसी- मजाक में स्नो स्प्रे डालना शुरू कर देते हैं। लेकिन दोस्तों ने हंसी-मजाक में थोड़ा-बहुत नहीं बल्कि बहुत ज्यादा ही स्प्रे डाल दिया और दूल्हे का चेहरा ही ढंक गया। वहीं दुल्हन इस मजाक की वजह से परेशान हो गई और अपने लहंगे पर गिरने वाले स्नो स्प्रे को हटाने की कोशिश करती हुई दिखाई दी।