जानें ये रत्न धारण करने के लाभ

author-image
New Update
जानें ये रत्न धारण करने के लाभ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रत्न ज्योतिष में पन्ना ग्रह को बुध ग्रह का रत्न माना गया है। मान्यता है कि पन्ना धारण करने से नौकरी व व्यापार में जबरदस्त तरक्की हासिल होती है। बुध ग्रह मिथुन व कन्या राशि के स्वामी माने गए हैं। हालांकि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिषीय सलाह अवश्य लेनी चाहिए। या फिर कुंडली की जांच करवा कर ही रत्न को धारण करना चाहिए। जानें पन्ना रत्न धारण करने के लाभ-​



1. पन्ना रत्न धारण करने से जातक में आत्मविश्वास आता है और बुद्धि तेज होने लगती है।

2. नौकरी व व्यापार में तरक्की के लिए पन्ना धारण करना शुभ माना गया है।

3. पन्ना रत्न धारण करने से जातक के अधूरे काम पूरे होने की मान्यता है।

4. पन्ना रत्न के प्रभाव से जातक के बल में वृद्धि होती है। आरोग्य सुख की प्राप्ति होती है।

5. मान्यता है कि घर पर उचित स्थान पर पन्ना रत्न रखने से बरकत होती है। संतान सुख की प्राप्ति होती है।

6. मिथुन राशि के जातक पन्ना धारण करते हैं तो उन्हें वैवाहिक जीवन में परेशानियों का कम सामना करना पड़ता है।

7. कन्या राशि वालों को पन्ना रत्न धारण करने से पिता, नौकरी, व्यापार आदि में लाभ प्राप्त होने के योग बनते हैं।

8. पन्ना पहनने से जातक की बहन की जिंदगी में परेशानियां कम होने लगती हैं।