एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शनिवार के दिन आसनसोल के 12 नंबर वार्ड स्थित खालसा सिख संगत गोविंद नगर कम्युनिटी हॉल में फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी , सिख वेलफेयर सोसाइटी, आसनसोल नगर निगम के सहयोग से गोविंद नगर कम्युनिटी हॉल में कोविड महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। सिख वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष शह आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार गुरुद्वारा गायघाट के प्रधान तरसेम सिंह ने कहा आसनसोल नगर निगम के सहयोग से हम लोगों ने दो दिवसीय महा वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया था।
शुक्रवार को शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी अप्पर रोड बर्नपुर शनिवार के दिन गोविंद नगर गुरुद्वारा कम्युनिटी हॉल में 350 से ज्यादा लोगों ने यहां पर कोरोना महामारी के बचाव के लिए वैक्सीन लिया। इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयर पर्सन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सुब्रता अधिकारी, तृणमूल युवा प्रेसिडेंट, जामुड़िया मृदुल चक्रवर्ती भी पहुंचे सिख वेलफेयर सोसाइटी, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं खालसा सिख संगत गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से इन सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान और स्वागत किया गया। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सुरजीत सिंह मक्कर तरसेम सिंह सुखविंदर सिंह गुरबचन सिंह अर्जुन सिंह संतोख सिंह रघुवीर सिंह सोहन सिंह सतनाम सिंह हरदयाल सिंह राजु सलूजा सुखविंदर सिंह बिट्टा खालसा यूथ के युवा नौजवान भी उपस्थित थे।