राहुल के साथ ये महिला कौन है जानिए

author-image
New Update
राहुल के साथ ये महिला कौन है जानिए

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पूरे दल-बल के साथ कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हैं। इस क्रम में आज राहुल गांधी की एक महिला के साथ चलते हुए तस्वीर सामने आई है। लाल साड़ी में राहुल के बाईं तरफ चल रही यह कोई साधारण महिला नहीं हैं। इन्हें एशिया की पहली महिला बस ड्राइवर कहा जाता है।

चर्चा में एक बार फिर उनकी कहानी
इनका नाम एम. वसंतकुमारी (63) है। उनकी कहानी आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। 14 साल की उम्र में वसंतकुमारी ने स्टीयरिंग संभाला था। परिवार चलाने के लिए उन्होंने बस ड्राइविंग को अपना पेशा बना लिया। दरअसल, उनकी पारिवारिक स्थिति ने उन्हें हालात से लड़ने के लिए और मजबूत बनाया। बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था और पिता ने दूसरी शादी कर ली। वसंतकुमारी को उनकी मौसी ने पाला। उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। 19 साल की उम्र में उनकी एक ऐसे शख्स से शादी कर दी गई जिसकी पहले से चार बेटियां थीं। इनके दो बच्चे हुए तो घर चलाना और भी मुश्किल हो गया। नौकरी मिल सके, ऐसी कोई डिग्री उनके पास नहीं थी। पति छोटा-मोटा काम करते थे लेकिन वह कम पड़ रहा था। जान पहचान के लोगों ने उन्हें बस ड्राइवर की नौकरी के लिए आवेदन करने की सलाह दी क्योंकि वहां महिलाओं के लिए आरक्षण था।