ये पाउडर करेगा पराली का निस्तारण

author-image
New Update
ये पाउडर करेगा पराली का निस्तारण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फसल कटाई के बाद दिल्ली-एनसीआर के लिए हर साल सांसों पर संकट पैदा करने वाली पराली की समस्या से रिकॉर्ड समय में निजात मिल सकेगी। इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) ने बायो डीकंपोजर का पाउडर तैयार करने में सफलता हासिल की है। संस्थान के वैज्ञानिकों ने दो साल के प्रयास से तैयार किया है। यह रिकॉर्ड 18 से 20 दिन में खेत से पराली के अवशेषों को समाप्त करने में सक्षम है। पायलट स्तर पर सफलता के बाद 30 सितंबर को अमृतसर से इसका व्यावहारिक प्रयोग शुरू होगा।