अमेरिका के मैनहट्टन (Manhattan) में गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त (crashes) हो गया, जिसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर क्रैश हो कर हडसन नदी (Hudson River) में जा कर गिरा।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अमेरिका के मैनहट्टन (Manhattan) में गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त (crashes) हो गया, जिसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर क्रैश हो कर हडसन नदी (Hudson River) में जा कर गिरा।
मीडिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि दुर्घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुई, जिससे दोनों ओर बड़े पैमाने पर आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू हो गई।