राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : सालानपुर ब्लॉक के कल्या ग्राम पंचायत अंतर्गत डाबर दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार 23 आँगनबाड़ी केंद्रों ने संयुक्त रूप से पोस्टिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव एंव आईसीडीएस सुपरवाइजर तपति लायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एंव केक काटकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। पुष्प गुच्छ एंव चंदन का टीका लगा कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर में आंगनबाड़ी बच्चों द्वरा पौस्टिक आहार जागरूकता पर नृत्य के साथ विभिन्न कार्यक्रम, संगीत, नाट्य एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बिधान उपाध्याय ने कहा क्षेत्र में इस तरह के जगरूकता शिविर के आयोजन से गर्भवती महिला एंव शिशु दोनों स्वास्थ्य रहेंगे। आज के समय में माँ और बच्चों के लिये पौस्टिक आहार बहुत जरूरी है। राज्य की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वरा गर्भवती महिला, माँ व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक आहार एवं चिकित्सा उपलब्ध करवाया गया है। मौके पर सालानपुर के 23 आँगनबाड़ी केंद्रों के आईसीडीएस सेविका सहायिका समेत गर्भवती महिला एवं छोटे बच्चें उपस्थित थे।