जानें कब है महाष्टमी

author-image
New Update
जानें कब है महाष्टमी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है। इन्हें शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में इन नवरात्रि का विशेष महत्व है। इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपो की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है और 5 अक्टूबर को विजय दशमी के दिन दुर्गा विसर्जन पर नवरात्रि का समापन होगा। ​

हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिन तिथि के अनुसार मां दुर्गा की पूजा होता है। तिथि के घटने-बढ़ने से अष्टमी और नवमी तिथि आगे-पीछे हो जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के तिथि का क्षय अशुभ माना जाता है। इस बार महाष्टमी व्रत 3 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। वहीं, नवमी 4 अक्टूबर को की जाएगी। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। नवरात्रि के 10वें दिन 5 अक्टूबर को मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है।