स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विश्वकर्मा पूजा हिंदुओं का एक खास पर्व है। इस दिन अस्त्र शस्त्रों को बनाने वाले भगवान श्री विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। ऐसा कहा जाता है, कि इस दिन श्रद्धा पूर्वक विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती हैं। हर साल अश्विन माह की कन्या संक्रांति के दिन सृष्टि के पहले हस्तशिल्पकार, वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। यानी इस साल 17 सितंबर 2022 शनिवार के दिन भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा आराधना होगी। पंडितों के अनुसार इस बार विश्वकर्मा पूजा के दिन कन्या संक्रांति भी पड़ रहा है।