स्कूल की छत पर हुआ बम धमाका

author-image
New Update
स्कूल की छत पर हुआ बम धमाका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल की कोलकाता के टीटागढ़ के एक स्कूल में शनिवार की सुबह करीब 11.45 बजे एक स्कूल की छत पर बम फटने से सैकड़ों छात्र बाल-बाल बच गए। विस्फोट ने टीटागढ़ साउथ स्टेशन रोड के पास उर्दू माध्यम के टीटागढ़ फ्री इंडिया हाई स्कूल को हिलाकर रख दिया। अधिकारियों ने बताया कि बम बाहर से छत पर फेंका गया था। हालांकि की किसी को नुकसान नहीं हुआ। ​