कूनो नेशनल पार्क में अब नजर आएंगे अफ्रीकन चीते

author-image
New Update
कूनो नेशनल पार्क में अब नजर आएंगे अफ्रीकन चीते

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: करीब 70 साल बाद भारत में चीते लौट आए हैं। इन चीतों को नामीबिया से खास विमान के जरिए लाया गया है। पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने पहुंचे थे। लुप्त श्रेणी में रखे गए ये चीते अब श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में नजर आएंगे। कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों के लिए खास बाड़े तैयार किए गए हैं। कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित एक नेशनल पार्क है। साल 1981 में इसका निर्माण किया गया था। ये राष्ट्रीय उद्यान करीब 750 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।