कुल्टी के हील हाउस क्लब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन

author-image
New Update
कुल्टी के हील हाउस क्लब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कुल्टी के हील हाउस रिक्रिएशन सेंटर के तरफ से हील हाउस क्लब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख रूप से उपस्थित थे। पश्चिम बर्दवान जिला के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी, कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष कंचन रॉय, कुल्टी यूथ ब्लॉक अध्यक्ष विमान दत्ता, दुर्गापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के ज्वाइंट सेक्रेट्री राजा बेग, क्लब के अध्यक्ष मोनी राय। कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष कंचन रॉय ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। और इस कार्यक्रम में हील हाउस क्लब के सारे मेंबर मौजूद थे।