पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जवानों ने पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया

author-image
New Update
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जवानों ने पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा के नजदीकी गांव गूलपुर में पहली बार पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया गया। दोपहर को लगभग 12 बजे के करीब सीमावर्ती गांव आजोट से दो पैराग्लाइडिंग (पेराशूट) ने उड़ान भरी जो लगभग बींस मिनट तक हवा में रहने के बाद सुरक्षित गुलपुर हैली पेड पर उतरे जिसे देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित हुए।

भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर देश की सुरक्षा में लगी पुंछ व्रिगेड ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है और इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए जवानों की तरफ से पहली बार नियंत्रण रेखा के नजदीकी क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया गया जिसमें जवानों की तरफ से हिमाचल प्रदेश से पैराग्लाइडिंग में एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया था।