पुलिस ने अटल आवास पर किया सर्जिकल स्ट्राइक

author-image
Harmeet
New Update
पुलिस ने अटल आवास पर किया सर्जिकल स्ट्राइक

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बढ़ते अपराध के मद्देनजर कांकेर पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। पुलिस ने बाहर से आकर पहचान छुपाकर अवैध रूप से मकान में कब्जा कर रहे लोगों पर देर रात सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। देर रात करीब 3 बजे पुलिस ने उदयनगर स्थित अटल आवास में छापा मारा।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस के 150 जवानों की ओर से अटल आवास को घेरते ही अवैध तरीके से यहां रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अटल आवास के 96 घरों में दबिश दी, जिसमें दूसरे राज्य से आकर आवास में कब्जा कर रहे 12 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाहर राज्य से आकर बिना पुलिस को सूचना दिए ये लोग अटल आवास को डेरा बनाए बैठे थे। पुलिस ने जैसे ही अटल आवास को घेरा यहां अवैध रूप से रह रहे कुछ संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें जवानों ने दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा। पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो कांकेर में आकर रहने को लेकर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। इस पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। अपराध रोकने में जुटे पुलिस के अधिकारियों ने इस अभियान को इस कदर गोपनीय रखा था कि इस मिशन में शामिल 150 जवानों को भी दबिश के पहले ये नहीं बताया गया था कि दबिश कहा देनी है। जवानों को जब अटल आवास लेकर जाया गया तब उन्हें यह मालूम चला कि देर रात का यह मिशन आखिर क्या था।