कुनुस्तोरिया एरिया कार्यालय के समक्ष में सीटू की विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
कुनुस्तोरिया एरिया कार्यालय के समक्ष में सीटू की विरोध प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: बुधवार को ईसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया कार्यालय के समक्ष में वामपंथी संगठन सीटू की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन मुख्यता कोयला खदान में श्रमिकों की सुरक्षा, 11 वां वेतन बोर्ड जल्द से जल्द लागू एवं ईसीएल द्वारा संचालित स्कूलों को साजिश के तहत बंद करना आदि मुद्दों के विरोध में किया गया।



इस मौके पर यहां जेबीसीआई के सदस्य सुजित भट्टाचार्य एके श्रीवास्तव कलीमुद्दीन अंसारी शंभू चौधरी राधेश्याम हरिजन नासिर मियां सहित सीटू के तमाम सदस्य और समर्थक गणपत स्थित थे। इस मौके पर सुजीत भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से उत्पादन बढ़ाने के लिए खदान श्रमिकों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो ना काबिले बर्दाश्त है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी कोलियरी हो सातग्राम या कुनूस्टोरिया या अन्य कोई कोलियरी जहां भी श्रमिक खदान के नीचे जाकर कोयला उत्पादन करते हैं वहां श्रमिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। लेकिन उत्पादन को बढ़ाने की फिराक में श्रमिकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब सब चीजों में उन्नति हो रही है तो सुरक्षा में बेहतरी क्यों नहीं की जा रही इसके लिए कौन जिम्मेदार है।