मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की बचाई जान

author-image
New Update
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की बचाई जान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पुलिस की सतर्कता से एक महिला की जान बच गई। सूत्रों के अनुसार खमतराई निवासी देवलाल साहू रोजी-मजदूरी करता है। पढ़ी-लिखी पत्नी को भी पति देवलाल साहू मजदूरी करने के लिए दबाव डाल रहा था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। इस बीच पत्नी की नौकरी करने की बात को लेकर देवलाल का फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान उसकी पत्नी नाराज हो गई और कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कहते हुए रोने लगी। पत्नी ने पति से मामूली विवाद होने पर खुद को कमरे में बंद कर लिया था। काफी देर के बाद भी महिला कमरे से बाहर नहीं निकली तो पति ने डायल 112 पर संपर्क किया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाइश देकर दरवाजा खुलवाया। ​