टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा पीयरसन इंडिया के साझा प्रयास से स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यहां दिल्ली की मशहूर शिक्षाविद् सलाहकार और लेखिका सुमिता बनर्जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं। इनके अलावा एसकेएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सिन्हा, दुर्गापुर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सोमा राय, एजी चर्च स्कूल की प्रिंसिपल उषा राव, ज्ञान भारती स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव, सहित तमाम गणमान्य लोग यहां मौजूद थे। इस मौके पर सुमिता बनर्जी ने नई शिक्षा नीति और इससे होने वाले दबाव और उससे बचने के उपायों पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यालयों के साथ-साथ अभिभावकों को भी एक अहम भूमिका निभानी होगी ताकि बच्चों पर नई शिक्षा नीति का ज्यादा दबाव ना बने। इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और एजुकेशन कमिटी के चेयरमैन अरुण भारतीय सहित चेंबर के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित थे।