स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक दूसरे को गुड मॉर्निंग कह देने से ही आपका मूड फ्रेश हो जाता है। दिन की अच्छी शुरुआत करने के लिए कुछ लोग एक दूसरे को वॉट्सएप पर भी गुड मॉर्निंग के खूबसूरत मैसेज भेजते हैं। आप भी अपने अपनों को कुछ मोटिवेशनल मैसेज भेज सकते हैें। इस तरह के मैसेज पढ़ने से उन्हें एक अलग जोश मिलेगा और दिन भी एक अलग उत्साह के साथ बीतेगा।
1) अगर वक्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
गुड मॉर्निंग
2) कामयाब होना है तो एक बात समझ लो,
पांव भले ही फिसल जाए
लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।
सुप्रभात
3) जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
गुड मॉर्निंग
4) बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
आपका दिन शुभ हो।
5) भरोसा अगर खुद पर है तो वो आपकी ताकत है,
और अगर दूसरों पर है तो वो आपकी कमजोरी।
गुड मॉर्निंग