एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सांसद अभिषेक बनर्जी ने उत्तर बंगाल के चाय बागानों की आबादी से जो वादा किया था बंगाल सरकार उसको पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक अलीपुरद्वार जिले के पूर्वी डूआर के चाय बागान धूमचिपारा पहुंच कर अपने विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र उद्यान के श्रमिकों को सौंपे। इस मौके पर श्रम मंत्री मलय घटक ने चाय बागान श्रमिकों को पहचान पत्र और वेतन का हिसाब पत्र दिए जाने की बात कही। साथ ही श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र बनाने की व्यवस्था किए जाने की भी बात कही। मंत्री ने सभी चाय श्रमिकों के घर पर पीने का पानी उपलब्ध कराए जाने की आश्वासन दी। उन्होंने दुर्गा पूजा के बाद से काम शुरू करने की बात कही।