रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला

author-image
New Update
रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दशहरा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गांव में हुई बैठक के दौरान रिटायर्ड फौजी और वहां के पूर्व पार्षद के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अपने लोगों के साथ पहुंचा और फौजी के पेट में चाकू से कई वार किए। जानकारी के मुताबिक घटना डूंडेरा गांव में दशहरा कार्यक्रम के लिए बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में गांव का सेवानिवृत्त फौजी टीकम साहू (39 वर्ष) भी पहुंचा था। उसने गांव के लोगों से कहा कि गांव में जुआ सट्टा का कारोबार काफी बढ़ गया है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। यह सुनते ही वहां बैठा पूर्व पार्षद संजू साहू नाराज हो गया। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। उसने टीकम साहू से बहस की और देख लेने की बात कही। बैठक समाप्त होने के बाद जब टीकम साहू अपने घर जा रहे था तो संजू साहू अपने गुंडों के साथ पहुंचा। प्राथमिक शाला के पास रास्ते में रोक कर उसने टीकम के पेट में चाकू से 6-7 वार किए। इससे टीकम लहूलुहान होकर गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। गांव के लोगों ने तुरंत टीकम को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया। वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही उतई पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।​