राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : बनजेमिहारी सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी की पूजा पंडाल बच्चों को इस बार खूब लुभाएगा। दुर्गापूजा के 35 वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष खास कर कमेटी कार्टून फिल्म 'द जंगल बुक' का प्रतिरूप में पंडाल बना रही है। जहाँ कार्टून के सभी पत्रों को हूबहू दर्शाया जायेगा जिससे बच्चों का मनोरंजन हो सके। जंगल बुक के पत्र मोगली, भेड़िया माँ रक्षा, भेड़िया पिता राम और उनके दो बच्चे भेड़िये एंव अन्य मुख्य पात्र बलू, बगीरा, का साथ ही मुख्य विलेन शेर खान को पूजा पंडाल में दिखाया जायेगा। दुर्गापूजा कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह (मुन्ना) ने बताया कि हम पिछले दो सालों कोरोना महामारी से लड़ रहे है, जिससे सबसे अधिक प्रभावित बच्चे हुये है। इस लिये हमलोग इस वर्ष बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर पंडाल का निर्माण करा रहे हैं। बच्चों के लिये इस वर्ष कार्टून कैरेक्टर मोगली पर आधारित जंगल बुक पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल में जंगल बुक के सभी पात्र दर्शाए जाएंगे। मुख्य रूप से पंडाल एंव प्रतिमा के निर्माण में यह ध्यान रखा जा रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान ना हो। मंडप डेकोरेशन का कार्य हुगली के बिस्वजीत दास डेकोरेटर्स द्वरा किया जा रहा है। साथ ही रात्रि में पंडाल में हरियाली को दर्शाने के लिये बिशेष लाइट की व्यवस्था की गई है। माँ के प्रतिमा के निर्माण स्थानीय सालानपुर खुदका के शिल्पकारों द्वरा किया जा रहा है। मंडप का उद्घाटन हमारे आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एंव सालानपुर एरिया जीएम वाई पी के सिंह के हाथों 30 सितंबर षष्ठी को किया जायेगा। इस दिन माता जागरण एंव अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। माता जागरण में कलाकार रात भर भक्तों को भक्ति रस से सराबोर करेंगे। वही पंडाल में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। मंडप में अष्टमी व नवमी को श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया जाएगा।
वही कमेटी के कोषाध्यक्ष श्रवण शर्मा ने कहा कमेटी इस वर्ष दुर्गापूजा पर करीब 9 लाख रुपये खर्च करेगी। बच्चों एंव आसपास से घूमने आने वालों के लिये पंडाल के इर्द-गिर्द मेला लगाया गया है। मेले में खान-पान सहित बच्चों के मनोरंजन की दुकानें, झुलवा सहित अन्य स्टोल लगेंगी।साथ ही मेले में कोई अप्रिय घटना ना घाटे इसके लिये सभी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया जायेगा। पूजा कमेटी में धनंजय सिंह, शशिभूषण पांडेय, विजय शंकर सिंह, डी बबलू, बिस्वजीत पाल, प्रकाश पासवान एंव अन्य है।