स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शेयर बाजार पर आज लगातार कारोबारी सत्र में उछाल के बाद गिरावट देखने को मिल सकता है। आज के कारोबार में निवेशकों पर मुनाफावसूली का दबाव रहेगा, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में तीन दिन की गिरावट के बाद आज भी बिकवाली का माहौल बना हुआ है। ग्लोबल मार्केट में आ रही गिरावट का असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा। पिछले कारोबारी सत्र यानी 23 सितंबर को बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,021 अंक गिरकर 58,099 पर आ गया, जबकि निफ्टी 302 अंक गिरकर 17,327 पर आ गया है। इस दौरान ऑटो और एफएमसीजी समेत सभी सेक्टर पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला।