बारिश बिगाड़ सकती है नवरात्रि की रौनक, जानें मौसम का हाल

author-image
New Update
बारिश बिगाड़ सकती है नवरात्रि की रौनक, जानें मौसम का हाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में मानसून ढलान पर है। हालांकि, जाने से पहले कई हिस्सों में बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा है कि देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, उत्तर पश्चिम भारत में हल्की और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश अभी जारी रहेगी। बारिश के कारण इन इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे की लोगों को उमस भीर गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन प्रणालियों के कारण 27 और 28 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और 30 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि इन इलाकों में बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि का आयोजन होता है। अगर बारिश होती है तो दुर्गा पूजा के मेले की चमक फीकी पड़ सकती है। इसके अलावा 26 और 27 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।​