स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फ़ीफ़ा विश्व कप के इतिहास में वर्ष 1930 का काफ़ी महत्त्व है। यही वह वर्ष था, जब फ़ुटबॉल के प्रथम विश्व कप का आयोजन किया गया था। मैच तेरह टीमों को चार अलग-अलग ग्रुपों में रखा गया था। विश्व कप फ़ुटबॉल का पहला मैच 13 जुलाई, 1930 को फ़्राँस और मैक्सिको के बीच खेला गया। जिसमे जीत मिली फ़्राँस को, मैक्सिको को 4-1 से मात दी। यह विश्व कप 13 जुलाई से 30 जुलाई तक चला। इसमें 18 मैच खेले गए और कुल मिलाकर 70 गोल किये गए।