New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के गोपालपुर मे देर शाम एक फ्लेट मे हुई फायरिंग से पुरे इलाके मे हड़कंप मच गया, लोग जैसे ही फायरिंग की आवाज सुन मौके पर पहुँचे खून से लतपत इलाके के 20 वर्षीय युवक जमीन पर गिरा पड़ा था, और उसके सामने 13 वर्षीय युवती खून से लतपत घायल युवक को देख चीख और चिल्ला रही थी, स्थानीय लोगों की अगर माने तो घटना के वक्त युवती के घर उसके माता - पिता नही थे, अपने माता - पिता के गैर मौजूदगी मे युवती ने अपने प्रेमी अंकित बर्मन को अपने घर बुलाई थी, उसी बिच युवती के दूसरे प्रेमी उज्वल दास को यह मालूम चल गया की उसकी प्रेमिका ने अपने प्रेमी को अपने माता - पिता के गैर मौजूदगी मे अपने घर मिलने के लिये बुलाई है, फिर तब क्या था, गुस्से से आग बबूला युवती का प्रेमी उज्वल लोडेड पिस्टल लेकर युवती के घर पहुँच गया, और युवती के घर मे घुसकर आव देखा ना ताव युवती के दूसरे प्रेमी अंकित को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया, वहीं गोली सीधे अंकित के गाल से होते हुए उसके गर्दन मे जाकर फंस गई, अंकित मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गया, और वह खून से पूरी तरह लतपत हो गया, वहीं उसे खून से लतपत देख इलाके के लोगों ने घटना की जानकारी साऊथ पुलिस फाड़ी को दी जिसके बाद घटना स्थल पर भारी संख्या मे पुलिस बल पहुँच गई और मामले की छानबिन करते हुए घायल अंकित को इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल ले गई, जहाँ से अंकित की गंभीर हालत को देख उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है, दुर्गापुर मिशन अस्पताल मे अंकित की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, वहीं स्थानीय लोगों ने युवती का घर घेराव कर युवती और उसकी माँ को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए घंटों जमकर प्रदर्शन कर रहे थे, उनका आरोप था की युवती अंकित से प्रेम करती थी जो युवती की माँ को मंजूर नही था, इस लिये युवती की माँ ने एक सोची समझी साजिस के तहत अंकित को बाहरी किसी युवक से गोली मरवा दी, और घटना के वक्त वह खुद घर से बाहर रही, स्थानीय लोगों के आरोप के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए युवती और उसकी माँ को अपने हिरासत मे लेते हुए साऊथ पुलिस फाड़ी ले गई है, जहाँ पुलिस घटना की गहमी से जाँच कर रही है, और यह जानने का प्रयास कर रही है, की आखिरकार इस घटना के पछे और क्या -क्या सच्चाई है,
bullet situation critical
Two lovers clash
arrested
asansol
Crime
firing
GOPALPUR
WESTBENGAL
shot down
South Police tore
loaded pistol