एआईटीयुसी के तीन श्रमिक नेताओं ने थामा आईएनटीटीयूसी का दामन

author-image
New Update
एआईटीयुसी के तीन श्रमिक नेताओं ने थामा आईएनटीटीयूसी का दामन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : ईसीएल सालानपुर एरिया के बनजेमारी कोलयरी आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला श्रमिक संगठन की यूनिट कमेटी पुनर्गठन के अवसर पर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सशी भूषण पाण्डेय की अध्यक्षता में केकेएससी श्रमिक संगठन बंजेमारी की पुनर्गठन किया गया, वही इस अवसर पर एआईटीयूसी श्रमिक संगठन के नेता प्रकाश पासवान, सर्वण सोनार एंव बाबू मंडल ने आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला श्रमिक संगठन का झंडा थाम लिया।

एआईटीयूसी संगठन से आए तीनों सदस्यों को केकेएससी श्रमिक संगठन एरिया सचिव डी बबलू एंव तृणमूल कांग्रेस नेता एसबी पाण्डेय ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया तथा संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। वही बैठक में सर्वसमती से बंजेमारी आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला श्रमिक संगठन यूनिट का अध्यक्ष पिनाकी मुखर्जी, प्रहलाद सिंह, उज्ज्वल कर्मकार, तप्पू बाउरी, डी बब्लू एंव सचिव पद के लिए धनंजय सिंह सहित सहसचिव के रूप में मन्नू सिद्दीकी, विजय सिंह, भरत गिरी को प्रभार दिया गया। संगठन से जुड़े प्रकाश पासवान को यूनिट अध्यक्ष एंव कोषाध्यक्ष सर्वण सोनार को बनाया गया। इस दौरान तृणमूल नेता एसबी पाण्डेय ने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता दीदी एवं इसीएल सालानपुर क्षेत्र के लिए विधायक बिधान उपाध्याय निरंतर कोयला श्रमिकों की उत्थान की लडाई लड़ते रहें है, निजीकरण की दल दल में कोयला खदानों को धकेलने की साजिश को विफल करने की लडाई अब भी जारी है, और आगे भी जारी रहेगी। कोयला श्रमिक भी अब दृढ संकल्प के साथ आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला श्रमिक संगठन से जुड़ने लगे है, उनके विश्वास और आस्था तथा हक़ की लडाई के लिए तृणमूल सदेव तत्पर रहेगी।



আরও খবরঃ
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews