स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के फेमस कपल रिचा चड्ढा और अली फजल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी के सारे फंक्शन दिल्ली में होने वाले हैं, जिसके लिए यह दिल्ली पहुंच चुके हैं। शादी के फंक्शन 30 सितंबर को होंगे लेकिन मेहमानों का आना जाना शुरू हो चुका है। जानकारी के मुताबिक अपनी शादी के फंक्शन से पहले 29 सितंबर को अली फजल और ऋचा चड्ढा अपनी पूरी फैमिली के साथ गेट टू गेदर करने वाले हैं। रिचा के घर पर होने जा रहे इस इवेंट में कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे यह कोई रस्म नहीं है बस एक पारिवारिक मुलाकात है। अली फजल रिचा की शादी को लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। शादी से जुड़ी हर जानकारी फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं। हाल ही में रिचा चड्डा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने हाथों पर नेल पेंट लगवा दे दिखाई दे रही हैं। कपल की शादी को लेकर यह कहा जाता है कि यह शादी बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी में से एक होने वाली है।