दुर्गा पूजा में मुस्लिम भाइयों का विशेष सहयोग

author-image
New Update
दुर्गा पूजा में मुस्लिम भाइयों का विशेष सहयोग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: वर्तमान समय में अधिकांश मामलों में यह देखा गया है कि राजनीतिक नेता विभिन्न तरीकों से धर्म की राजनीति कर रहे हैं। वहीं, पांडबेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के तिलबनी गांव के लोगों ने मां दुर्गा के आगमन पर सद्भाव की मिसाल पेश की। यह तिलबनी गांव मुस्लिम बहुल गांव के रूप में जाना जाता है। यहां के ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से हैं। इस गांव में मुस्लिम समुदाय के अलावा कई हिंदू परिवार भी हैं। मुस्लिम समुदाय के इस गांव में पीर बाबा की पूजा में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय एक साथ खुशी मनाते देखे जा सकते हैं।

लेकिन इस बार गांव के मुस्लिम समुदाय ने दुर्गा पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक मिसाल कायम की। एक समय में मुस्लिम भाई मंडप सजाने से लेकर विभिन्न अनुष्ठानों में व्यस्त हैं। सुबह से ही देखा गया कि गांव के मुस्लिम समुदाय के कई युवक मंडप की साज-सज्जा में जुटे हुए हैं। हिंदू समुदाय के कई लोग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। गांव के मुस्लिम समुदाय के युवक शेख सादेक, शेख अबुल कलाम, शेख इदरीस रा ने कहा कि यह तिलबनी गांव मुस्लिम समुदाय के लोगों का घर है। इस गांव में पीर बाबा की पूजा में हिंदुओं ने उनका हर तरह से सहयोग किया। और इसलिए मैं लंबे समय से इस गांव में दुर्गा पूजा करना चाहता था। गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांव के हिंदू भाइयों की हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। और इसका असली रूप दुर्गा पूजा इस साल पहली बार मुस्लिम समुदाय के गांव दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के तिलबनी गांव में मनाया जा रहा है। वहीं पूजा समिति के सदस्य तथा ग्राम के हिंदू समुदाय के बरुन नायक ने कहा कि इस दुर्गा पूजा में मुस्लिम भाइयों का विशेष सहयोग है और उनके लिए ही पहली बार गांव की दुर्गा पूजा शुरू हुई है. .इसके लिए उन्होंने गांव के मुस्लिम भाइयों को धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले दिनों में हिंदू मुसलमान इस गांव में सभी खुशी के त्योहारों को एक साथ साझा करेंगे। पांडबेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड में लाउ दोहा के तिलबनी गांव की हिंदू-मुस्लिम संयुक्त उद्यम की दुर्गा पूजा ने एक मिसाल कायम की।