अब तक 25, लक्ष्य 105 बच्चे पैदा करना

author-image
New Update
अब तक 25, लक्ष्य 105 बच्चे पैदा करना

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इस बच्चे की फैक्ट्री ने केवल 25 साल की उम्र में ही 22 बच्चे पैदा कर दिए हैं और अभी उसकी 83 बच्चे और पैदा बाकी है। घर में 22 बच्चे होने की वजह से उसका घर, घर कम चिल्ड्रन होम जायदा नजर आता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्रिटेन की रहने वाली इस अरबपति महिला का नाम क्रिस्टीना ओज़तुरक है। क्रिस्टीना ने महज़ 17 साल की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया था। उस बच्ची की किलकारियां और खेलना कपल को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने 105 से ज्यादा बच्चे पैदा करने का लक्ष्य तय कर लिया लेकिन मानव शरीर विज्ञान के तहत ऐसा होना संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने सरोगेसी का रास्ता अपनाया। कपल ने सरोगेसी को अंजाम देने वाली कंपनियों को हायर किया। उन्होंने अलग-अलग महिलाओं की कोख किराये पर लेकर बच्चे पैदा किया, कपल अब तक 21 बच्चे पैदा कर चुके हैं यानी कि उनके अब 22 बच्चे हो चुके हैं। पने टारगेट को पूरा करने के लिए यह कपल इसी तकनीक से अभी 83 बच्चे और पैदा करना चाहता है। इस चाहत को पूरा करने के लिए वे 10 हजार डॉलर यानी करीब 8 लाख रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से रकम चुका रहे हैं।​