कल है महा अस्टमी, जानिए मां महागौरी की महिमा

author-image
Harmeet
New Update
कल है महा अस्टमी, जानिए मां महागौरी की महिमा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी और दुर्गाष्टमी 3 अक्टूबर 2022 को है। इस दिन जगत जननी मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पूजा होती हैं। देवी महागौरी के पूजन से पाप कर्म से छुटकारा मिलता है।



वृषभ पर सवार मां महागौरी का रंग बेहद गौरा है और इसी वजह से देवी के इस स्वरूप को महागौरी नाम से जाना जाता है। देवी ने कठोर तप से गौर वर्ण प्राप्त किया था। महागौरी करुणामयी, स्नेहमयी, शांत तथा मृदुल स्वभाव वाली हैं। चार भुजाओं वाली देवी महागौरी त्रिशूल और डमरू धारण करती हैं और दो भुजाएं अभय और वरद मुद्रा में रहती हैं। इन्हें धन ऐश्वर्य प्रदायिनी, शारीरिक मानसिक और सांसारिक ताप का हरण करने वाली माना गया है।